गाजियाबाद: 10 मई 2025 को गाजियाबाद में ‘तिरंगा-शौर्य यात्रा‘ का भव्य आयोजन किया गया, जो राष्ट्रप्रेम, सैन्य सम्मान और सामाजिक एकता का प्रतीक बना। यह यात्रा शाम 5 बजे ठाकुरद्वारा तिराहे से आरंभ होकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल तक पहुँची। यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मानित करना तथा नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और सशक्त करना था।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने कहा, “यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों को सम्मान देने का माध्यम है, और समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करती है।”

यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद श्री अतुल गर्ग और नगर विधायक श्री संजीव शर्मा ने भी भाग लिया। उन्होंने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि “शौर्य यात्रा न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की रक्षा में लगे हर सैनिक के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।”

इस आयोजन में हजारों की संख्या में आम नागरिकों के साथ-साथ अनेक सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रवादी संगठनों ने भाग लिया। हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ता विशेष रूप से तिरंगा लेकर, पूरे जोश और उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। ‘भारत माता की जय‘ और ‘वंदे मातरम्‘ के नारों से वातावरण गूंजता रहा।

यात्रा के समापन पर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल पर महाआरती का आयोजन किया गया, जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की झांकी और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।