गाज़ियाबाद, 19 मई 2025:
गाज़ियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में शाम एक भव्य और ऐतिहासिक ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा उत्सव भवन से प्रारंभ होकर स्वदेशी चौक तक पहुंची, जहां इसका विधिवत समापन हुआ। पूरे मार्ग पर तिरंगे की शान में गूंजते नारों, देशभक्ति गीतों और जनसैलाब के उल्लास ने वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

यात्रा का नेतृत्व गाज़ियाबाद के विधायक श्री संजीव शर्मा ने किया। उनके साथ भाजपा गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने तिरंगा हाथ में लेकर उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाया और राष्ट्रप्रेम व एकता का संदेश दिया।

श्री संजीव शर्मा ने कहा,
“यह यात्रा भारत के वीर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। सभी राष्ट्रवादी संगठनों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।”

श्री मयंक गोयल ने भी कहा,
“यह यात्रा गाज़ियाबाद की जनता के देश के प्रति समर्पण को दर्शाती है। जिस जोश और अनुशासन के साथ लोग जुड़े, वह अनुकरणीय है।”

इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ गाज़ियाबाद के ज़िला अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा अपनी टीम सहित अग्रिम पंक्ति में शामिल रहे। उनके साथ-साथ अन्य कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि तथा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए।

इस यात्रा में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बच्चे, महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठन भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। तिरंगे की लहराती कतारों और ‘भारत माता की जय’ के जयघोषों ने पूरे विजय नगर को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन, सुरक्षा, और यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित रही।