गाजियाबाद, विजय नगर 14 जून 2025

आज दिनांक 14 जून 2025 को विजयनगर मंडल, गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “विकसित भारत संकल्प सभा” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष श्री पवन शर्मा जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

सभा के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल जी रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बीते 11 गौरवशाली वर्षों के कार्य, सेवा, सुरक्षा, गरीब कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की साख को मजबूत किया है।

कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई प्रतिष्ठित और सम्माननीय भाजपा नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने सभा को विशेष बना दिया। सभा की अगुवाई कर रहे विजयनगर मंडल अध्यक्ष श्री पवन शर्मा के साथ पूर्व पार्षद एवं डिप्टी मेयर श्री सुनील यादव, पार्षद ओम प्रकाश ओझा, पार्षद कन्हैयालाल, पार्षद देवनारायण, बलप्रीत सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री राहुल सिंह, श्री घनश्याम कोरी, रोहित पंडित, अनिल स्वामी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामबाबू शर्मा तथा किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्री पंकज भारद्वाज भी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे।

सभी नेताओं ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा में आए परिवर्तन पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए उत्साहित किया।
सभा में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए राष्ट्र निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, और गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं को देश के विकास की रीढ़ बताया गया।

इस सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता, युवा, महिला शक्ति और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधनों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों को रेखांकित किया। साथ ही, कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में पूरी निष्ठा और ऊर्जा से जुटने का आह्वान किया।