18 जून 2025 को गाज़ियाबाद के विजयनगर स्थित टंकी वाला पार्क, ई ब्लॉक में चल रहे माँ बगलामुखी महायज्ञ में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी जी महाराज ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
महाराज श्री ने सायं के यज्ञ सत्र में भाग लेते हुए श्रद्धालुओं को धर्म रक्षा, राष्ट्र सेवा और संस्कारों की महत्ता पर अपने आशीर्वचन दिए। उनकी वाणी सुनकर भक्त भावविभोर हो उठे।
भक्तों ने “जय माँ बगलामुखी” के नारों और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिरस में डुबो दिया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
यह महायज्ञ 22 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 और सायं 7 से 9 बजे तक जारी रहेगा।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
