आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को भाजपा गाज़ियाबाद विजय नगर मंडल द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा जी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में एक पौधा रोपण भी किया। यह gesture न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्रनायकों की जयंती को सेवा और समाजहित के कार्यों से जोड़ना भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है।
श्रीमती आशा शर्मा जी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, उनके विचारों तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विजयनगर मंडल के सभी नव-निर्वाचित श्रीमती शीतल अरोड़ा, डॉ. राजेन्द्र पाल, राजकिशोर (मण्डल उपाध्यक्ष), योगेश कस्यप, रोहित पंडित, अनिल स्वामी, वरुण कुमार, राजीव दिवाकर, पवन पंडित आदि पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई।
कार्यक्रम में मंडल, सेक्टर, वार्ड एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी, सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं उनकी टीमें, पूर्व एवं वर्तमान पार्षदगण, तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, प्रेरणादायक और संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा।
इस संगोष्ठी कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे प्रमुख भूमिका निभाई मंडल प्रभारी श्री पंकज भारद्वाज जी एवं विजयनगर मंडल अध्यक्ष श्री पवन शर्मा जी की। दोनों ही पदाधिकारियों ने पूरे समर्पण एवं संगठनात्मक समन्वय के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की, सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ा और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।






