गाजियाबाद
हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने एक मुस्लिम युवती की शादी एक हिंदू युवक से हिंदू रीति-रिवाजों से करवा कर इंसानियत और भाईचारे की मिसाल कायम की।
शादी मंदिर परिसर में विधिवत सम्पन्न हुई, जिसमें दोनों बालिगों ने आपसी सहमति से विवाह किया। प्रवीण चौधरी ने स्वयं कन्यादान कर समाज को यह संदेश दिया कि धर्म कभी भी मानवता के आड़े नहीं आता।
उन्होंने कहा, “हमारा धर्म सेवा, प्रेम और भाईचारे की शिक्षा देता है। हमें मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत को महत्व देना चाहिए।“
यह घटना धार्मिक सहिष्णुता और एकता का प्रतीक बनी है। मौके पर हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी, यश पराशर, जतिन, अमित चौधरी और हरिओम वाजपेयी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
