गाजियाबाद, 3 अगस्त 2025
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम आज सुबह 11:30 बजे ब्लूम पब्लिक स्कूल, बागू, सिद्धार्थ विहार, विजय नगर, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस भव्य समारोह में मनाया गया विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदूवादी विचारधारा को मजबूती देना, सनातन धर्म की रक्षा, और संगठन को ज़मीनी स्तर तक विस्तार देना था। वक्ताओं ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण और संस्कृति रक्षा में योगदान देने की अपील की।
इस मौके पर जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, मनीष शर्मा, संदीप कुमार, अजीत त्रिपाठी, अभिमन्यु कौशिक, संदीप बाटला, सतीश भाटी, आशीष सिंह, सचिन शर्मा, और अन्य कार्यकर्ता की भागीदारी रही।
कार्यक्रम में धार्मिक जागरूकता, राष्ट्रभक्ति, संघटन की मजबूती, और हिंदू एकता पर जोर दिया गया।
स्थानीय स्तर पर लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई।
सनातन संस्कृति, भारतीय परंपराओं, और गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने की प्रेरणा दी गई।
राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष (गाजियाबाद), ने कहा:
“हमारा उद्देश्य हर घर में धर्म, संस्कृति और संगठन की शक्ति को पहुँचाना है। आने वाले समय में गाजियाबाद के हर क्षेत्र में महासंघ की इकाई गठित की जाएगी।”
उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे।
