आज पूरे देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधकर उनकी दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार और मिठाई देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
बाजारों में राखी, मिठाई और पारंपरिक परिधानों की खरीदारी से रौनक बनी रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस त्योहार को उत्साह से मनाया। कई शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूहिक राखी बांधने के आयोजन और विशेष रेल/बस सेवाएं चलाई गईं ताकि लोग अपने घर पहुंचकर त्योहार मना सकें।
कुछ सामाजिक संगठनों और स्कूलों ने सैनिकों, पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को राखी बांधकर यह संदेश दिया कि रक्षा का अर्थ सिर्फ पारिवारिक रिश्ते तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और देश की रक्षा भी है।



