गाज़ियाबाद, 15 अगस्त:
हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश मंत्री अनुज (रामानुज) ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश की एकता, अखंडता तथा विकास के लिए संकल्प लेने का अवसर देता है।
उन्होंने आगे कहा, “आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वह लाखों देशभक्तों के त्याग और संघर्ष का परिणाम है। हमें इस आज़ादी की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए और राष्ट्रहित को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए।”
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा—
लहू से लिखी थी ये आज़ादी की कहानी,
शहीदों ने दी थी इसमें अपनी जवानी।
पर आज सवाल है, ये कैसी आज़ादी?
जहाँ बिकती है इंसाफ, और सड़कों पर गुंडागर्दी की बादशाही।
कागज़ पर योजनाएँ, जेबों में भ्रष्टाचार,
ईमानदारी बन गई यहाँ बस अख़बार की खबर।
क्या यही था सपना, उन वीरों का प्यारा?
जो हँसकर चढ़ गए थे फाँसी का फंदा।
आओ कसम खाएँ इस तिरंगे की छाँव में,
ना होगा अब समझौता किसी अन्याय के गाँव में।
फिर से बनाएँगे हम वो भारत सुहाना,
जहाँ सच का हो राज, और न हो भ्रष्टों का ठिकाना।
प्रदेश मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे तिरंगे की शान बनाए रखें, देश के कानूनों का पालन करें और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रबल करें।
“वंदे मातरम्, जय हिन्द!” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
