आज नव नियुक्त जिला सचिव एडवोकेट अश्विनी सेन के विशेष अनुरोध पर दुबई मॉल, राजनगर स्थित हल्दीराम प्रतिष्ठान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनील शर्मा सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात संगठन की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
अधिवक्ता टीम ने सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, माला व पटका अर्पित कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया।

सभा में वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने एवं समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
सभी ने नव नियुक्त जिला सचिव एडवोकेट अश्विनी सेन के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

अंत में अधिवक्ता गण एवं जिला सचिव श्री अश्विनी सेन जी को इस शानदार एवं सफल आयोजन हेतु दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।