गाजियाबाद। विश्व हिंदू महासंघ गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) द्वारा राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर, गाजियाबाद में किया गया। यह आयोजन 12 सितम्बर से 18 सितम्बर तक चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा रहा।

विशेष आयोजन 14 सितम्बर को दोपहर 4:00 बजे आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत, राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे कर की गई। इसके बाद एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व पदाधिकारियों ने सभी विशिष्ट अतिथियों, संतजनों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मान पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर माहौल उत्साह और गौरव से भर उठा तथा सभी उपस्थितजनों ने इस परंपरा की सराहना की। शाम 6:30 से 7:30 बजे तक श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में आरती हुई और फिर 7:30 से 8:30 बजे तक प्रशाद व सहभोजन का आयोजन किया गया। मंदिर का संपूर्ण वातावरण भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महंत नारायण गिरि जी महाराज उपस्थित रहे, जिन्होंने कहा कि राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी राष्ट्र और धर्म के सच्चे सेवक थे। वहीं मुख्य वक्ता डॉ० इंद्रपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (पूर्व विधायक) ने युवाओं से संत के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का संकल्प लेने की अपील की।

इस कार्यक्रम में श्री कपिल शर्मा (प्रदेश मंत्री, विधि प्रकोष्ठ), श्री सुखपाल यादव (उपाध्यक्ष, गोरक्षा प्रकोष्ठ), श्री नरेन्द्र सिंह मास्टर (प्रदेश मंत्री), श्री पंकज वालिया (संभाग प्रभारी) और श्री नीरज शर्मा (मण्डल प्रभारी, मेरठ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने संत अच्युतानंद जी की शिक्षाओं और विचारों को समाज में फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह आयोजन गाजियाबाद जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष श्री मनोज नागर के नेतृत्व और अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थित संतों, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि केवल स्मरण का अवसर नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देने वाला उत्सव है

कार्यक्रम का विशेष महत्व इस कारण भी रहा कि यह आयोजन गाजियाबाद के प्राचीन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में रखा गया। आयोजकों ने कहा कि अक्सर लोग दूर-दराज़ यात्रा करके दर्शन व आरती के लिए जाते हैं, लेकिन अपने ही गाजियाबाद में स्थित इस प्राचीन मंदिर, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, वहाँ के स्थानीय लोग अपने व्यस्त जीवन के कारण दर्शन नहीं कर पाते। इसलिए यह पुण्यतिथि कार्यक्रम मंदिर में आयोजित कर श्रद्धालुओं को यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया कि वे  राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि मनाते हुए श्री दूधेश्वरनाथ भगवान के दर्शन और आरती करके पुण्य अर्जित कर सकें।

विश्व हिंदू महासंघ गाजियाबाद का यह कार्यक्रम न केवल संत की पुण्यतिथि का स्मरण रहा, बल्कि धर्म, समाज और संस्कृति के संरक्षण का एक सशक्त प्रयास भी साबित हुआ। श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज की सेवा के मार्ग पर चलते रहेंगे।

ब्रहमलीन राष्ट्र संत महंत अवैद्यनाथ महाराज का सम्पूर्ण जीवन धर्म, समाज व देश सेवा के लिए समर्पित रहाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज