गाज़ियाबाद के चरंजीव विहार रेलवे फाटक के पास आज शाम एक दुखद हादसा हुआ। अचानक रेलवे ट्रैक पर आई गऊ माता ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गईं।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना मिलते ही कार्यकर्ता दीपक दिवाकर बजरंगी, दीपू कुमार, आकाश कुमार, सुमित कुमार, विकास गुप्ता व अन्य साथी मौके पर पहुंचे और पुलिस व नगर निगम को सूचित किया।
थोड़ी देर में पुलिस व निगम की टीम भी पहुंची। शव रेलवे ट्रैक पर फंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए JCB मशीन की मदद ली गई। कार्यकर्ताओं व प्रशासन की मौजूदगी में गऊ माता का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के साथ-साथ कुछ अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे और अंतिम संस्कार में सहयोग किया।
इस घटना से स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं। सभी ने इसे एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि प्रशासन को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए।
सवाल उठता है – आखिर बार-बार हो रहे इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से क्या ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी?
