दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ, गाजियाबाद ने जिलेवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और बुराइयों के अंत का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा ने कहा:
“दशहरा हमें यह प्रेरणा देता है कि चाहे अन्याय और अधर्म कितना भी बड़ा क्यों न हो, धर्म और सत्य की विजय अवश्य होती है। रावण दहन हमें अपने भीतर की बुराइयों को जलाकर सदाचार और भाईचारे की राह अपनाने की सीख देता है।”
महानगर अध्यक्ष श्री मनोज नागर ने अपने संदेश में कहा:
“विजयदशमी अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। आज के समय में रावण के दस सिर समाज की दस प्रमुख समस्याओं — नशाखोरी, भ्रष्टाचार, हिंसा, जातीय वैमनस्य, असत्य, अंधविश्वास, पर्यावरण प्रदूषण, स्वार्थ, डिजिटल अपराध और बेरोजगारी — का प्रतीक हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि हम इन बुराइयों को समाप्त कर समाज में एकता, सद्भाव और धर्म के मूल्यों को मजबूत करें।”
जिला सो० मीडिया प्रभारी श्री रामानुज (अनुज) ने कहा:
“हर वर्ष दशहरा हमें यह याद दिलाता है कि बुराई कितनी भी प्रबल हो, अंततः उसका नाश निश्चित है। हमें हर बार अपने भीतर के रावण को परास्त कर धर्म और न्याय की स्थापना करनी चाहिए।”
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि त्योहारों का मूल उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। युवाओं से नशा-मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की अपील की गई।
