उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद, दीपों का पावन पर्व दीपावली नज़दीक है। इसी अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ, गाज़ियाबाद ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि इस बार दीपावली को सादगी, स्वदेशी और सेवा भावना के साथ मनाया जाए।
जिला अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि

“दीपावली केवल घरों में दीये जलाने का त्योहार नहीं, बल्कि हमारे भीतर के अंधकार को मिटाने का अवसर है। हमें नकारात्मकता, द्वेष और दिखावे से दूर रहकर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। हर घर में मिट्टी के दीये जलें, और हर दिल में प्रेम व एकता का दीप प्रज्वलित हो।”
जिला सोशल मीडिया प्रभारी, श्री अनुज (रामानुज) ने कहा कि

“इस बार दीपावली को पर्यावरण मित्र बनाएं। चीनी या प्लास्टिक के सामान की जगह देशी उत्पादों का प्रयोग करें। यही सच्ची देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारा योगदान होगा। साथ ही, अपने आस-पास सफाई रखें और जरूरतमंदों के बीच मिठाई या वस्त्र बांटकर सच्ची खुशियाँ साझा करें।”
महानगर अध्यक्ष, श्री मनोज नागर ने कहा कि

“दीपावली समाज में एकता, सहयोग और सद्भाव का संदेश लेकर आती है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर स्थिति में समाज में शांति और भाईचारे का वातावरण बनाए रखेंगे। दीप जलाएं, लेकिन साथ ही अपने कर्मों से भी देश को प्रकाशमान करें।“
अंत में, विश्व हिन्दू महासंघ, गाज़ियाबाद की ओर से सभी नगरवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए यह संदेश दिया गया —
“एक दीप जलाएँ राष्ट्र के नाम, एक दीप मानवता के नाम।”
जय श्री राम
जय भारत
