भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस सफलता से पूरे देश में हर्ष की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ियों की मेहनत, टीम स्पिरिट और जज़्बे ने भारत का गौरव और ऊँचा कर दिया है।

हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा“भारत की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में विजय पताका फहरा रही हैं। यह जीत नारी शक्ति, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है। महिला क्रिकेट टीम ने दिखाया कि भारत की बेटियाँ किसी से कम नहीं।”

प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने अपने संदेश में कहा –
“महिला टीम की यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है।”

प्रदेश मंत्री अनुज (रामानुज) ने इस अवसर पर कहा “महिला क्रिकेट टीम की यह उपलब्धि दर्शाती है कि जब अवसर और विश्वास दिया जाए, तो नारी शक्ति असंभव को भी संभव कर दिखाती है। यह सिर्फ खेल की जीत नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा की विजय है।”

तीनों कार्यकर्ताओ ने महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले समय में देशभर की बेटियों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी।