राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास हुए भीषण कार धमाके की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दुखद घटना पर हिन्दू रक्षा सेना ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जा सकता। ऐसे वक्त में पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।”

हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि “दिल्ली में हुआ यह कायराना हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। निर्दोष लोगों की जान लेने वाले ऐसे आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार को सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उदाहरण पेश करना चाहिए।”

वहीं हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश मंत्री अनुज अग्रवाल (उर्फ़ रामानुज) ने कहा कि “आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है। निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिलनी चाहिए। अब समय आ गया है कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने वालों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाए जाएँ।”

संगठन ने दिल्ली सहित देशभर में श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित कर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। हिन्दू रक्षा सेना ने अपील की है कि सभी नागरिक शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता बनाए रखें।