गाजियाबाद के ग्राम रजापुर में मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 को माता रानी का भव्य जागरण बड़े श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन, संपूर्ण व्यवस्था जीतू चौधरी व परिवार द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6 बजे प्रीतिभोज से हुआ, इसके पश्चात रात्रि 9 बजे से माता रानी का जागरण प्रारंभ हुआ, जो माता की इच्छा तक चला।
भक्तों ने देर रात तक माता रानी के भजनों का गुणगान किया, और पूरा वातावरण भक्तिरस में Tडूब गया।
जागरन के दौरान आकर्षक झांकियां भी दिखाई गईं, जिन्हें देखकर भक्तों ने जयकारों के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी, प्रदेश मंत्री अनुज (रामानुज), जिला उपाध्यक्ष सुरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, जिला संगठन मंत्री कृष्ण राजपूत, जिला मंत्री सतसिंह गिल, जिला मंत्री सन्तोष कुमार सक्सेना, जिला मंत्री रिंकू चौधरी, कानूनी सलाहकार धर्मेंद्र चौधरी, बबल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष विवेक चौधरी, विकास चौधरी, उमेश, राजेश, सोनू पुंडीर, गौरव चौहान, दीपक, अमित चोधरी, दिलीप, दिनेश, जितेंद्र, नीतेश, प्रशांत, पूरण सिंह, रजत, रवि, सचिन, गजेंद्र व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ ही ग्राम रजापुर के स्थानीय निवासी व श्रद्धालु जन भी बड़ी संख्या में माता रानी के दरबार में उपस्थित होकर भजनों में लीन रहे।
आयोजक परिवार ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि माता रानी की असीम कृपा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
