गाजियाबाद, शहर।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित “Run for Unity – एकता यात्रा” अभूतपूर्व उत्साह और विशाल जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्ण संपन्न हुई।

गुरुवार, 20 नवंबर 2025 की सुबह शुरू हुई यह यात्रा पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाती रही।

भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष अपनी-अपनी टीमों के साथ निर्धारित स्थानों से एकत्र होकर जोशीले नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए शहीद स्थल, नवयुग मार्केट पहुँचे।
यह यात्रा शहीद पथ, नवयुग मार्केट से प्रारंभ होकर मुख्य बाज़ार होते हुए प्रताप विहार, स्वदेशी चौक तक गई, जहाँ प्रतिभागियों ने सरदार पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

⭐ कार्यक्रम की विशेषताएँ

यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के साथ हुई, जिसमें युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूरे मार्ग पर जयघोष—“भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहें”—की गूंज सुनाई देती रही।

सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन तथा स्वयंसेवकों की टीमें भी मुस्तैद रहीं।

⭐ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की विशेष उपस्थिति

इस “एकता यात्रा” में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेताओं की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली—

राज्य मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप (मुख्य अतिथि), गाजियाबाद सांसद श्री अतुल गर्ग, गाजियाबाद शहरी विधायक श्री संजीव शर्मा, भाजपा गाजियाबाद अध्यक्ष श्री मयंक गोयल, मंडल और बूथ स्तर के भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी

नेताओं ने जनता के साथ पैदल चलकर सरदार पटेल जी की जयंती पर एकता और राष्ट्रीय अखंडता के संकल्प को दोहराया।

⭐ जनता का उत्साह

स्थानीय निवासियों ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा का स्वागत किया।

युवा वर्ग ने पूरे मार्ग पर देशभक्ति के नारे लगाकर माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।

महिलाओं और बच्चों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम में सजीवता और व्यापकता आई।

⭐ कार्यक्रम का उद्देश्य

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और नागरिकों का हार्दिक आभार। ✨