देश में भ्रष्टाचार, नकली नोटों और काले धन पर रोक लगाने की माँग एक बार फिर तेज़ हो गई है। हिन्दू रक्षा सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से ₹500 के नोट को चरणबद्ध तरीके से चलन से बाहर करने की ज़ोरदार अपील की है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी बोले — “500 का नोट अपराधियों का सबसे बड़ा हथियार”

हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि ₹500 का नोट आज भ्रष्टाचार और गैरकानूनी लेनदेन का सबसे आसान माध्यम बन चुका है।

उन्होंने कहा—

अपराध जगत से लेकर तस्करी और रिश्वत तक, हर जगह ₹500 के नोट का सबसे अधिक दुरुपयोग होता है। यदि यह नोट बंद हो जाए, तो अपराध और काले धन पर बड़ी चोट लगेगी।”

प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा — “नकली 500 के नोट देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं”

प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि बाज़ार में नकली 500 के नोटों की मात्रा लगातार बढ़ रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने बयान दिया—

“आतंकी फंडिंग और देशविरोधी गतिविधियों में नकली 500 के नोटों का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है। सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाने होंगे।”

प्रदेश मंत्री अनुज (रामानुज) ने कहा — “डिजिटल युग में बड़े नोटों की ज़रूरत कम”

प्रदेश मंत्री अनुज (रामानुज) ने कहा कि देश में डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ रहा है और अब जनता कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा—

“यदि राष्ट्र को ईमानदार और पारदर्शी बनाना है, तो ₹500 के नोट को धीरे-धीरे बंद करना ही पड़ेगा। यह नोट भ्रष्टाचार की जड़ बन चुका है।”

हिन्दू रक्षा सेना का सामूहिक दृष्टिकोण

संस्था का मानना है कि ₹500 का नोट बंद होने पर—

रिश्वतखोरी में भारी कमी आएगी

काले धन पर रोक लगेगी

नकली नोटों का जाल टूटेगा

आतंकी फंडिंग समाप्त होगी

डिजिटल इंडिया को नई गति मिलेगी

हिन्दू रक्षा सेना ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे पर गंभीर कदम उठाए जाएँ और जनता के हित में आर्थिक सुधारों को प्राथमिकता दी जाए।