गाजियाबाद में विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्सव भवन में एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के पदाधिकारियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना रहा।

समारोह में जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्री मनोज नागर एवं जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद्र शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मान सामग्री प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से ही संभव है। महानगर अध्यक्ष श्री मनोज नागर ने आए हुए सभी सनातनियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से संगठनात्मक एकता और सामाजिक चेतना को बल मिलता है।

जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अन्य संगठनों से पधारे अतिथियों को ‘पराक्रम’ पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की गई, जिसे अतिथियों ने प्रेरणादायी बताते हुए सराहा। यह पुस्तक राष्ट्रभक्ति, शौर्य और सामाजिक चेतना का संदेश देती है।

सम्मान समारोह के उपरांत सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की उत्तम एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था भी की गई, जिसमें सभी ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह पूरी तरह सफल एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।