जिला गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष श्री विपिन चौधरी जी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की ‘पराक्रम’ पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू महासंघ गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी, विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी चौधरी तेज सिंह जी, जिला अध्यक्ष श्री विपिन चौधरी जी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं मातृशक्ति की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
कार्यक्रम का वातावरण धार्मिक, राष्ट्रवादी एवं संगठनात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा।