गाजियाबाद।
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ, गाजियाबाद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन की ओर से भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कदम उठाने की मांग की गई।

विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में वर्तमान हालात बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक अराजकता की आड़ में कट्टरपंथी तत्व लगातार हिन्दू समाज को निशाना बना रहे हैं। संगठन के अनुसार हाल की घटनाओं में एक निर्दोष हिन्दू युवक दीपू चंद दास को जिंदा जलाकर मार दिया गया, जबकि एक अन्य हिन्दू युवक सम्राट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मंदिरों को नुकसान पहुंचाने और सनातन धर्म के अनुयायियों में भय का माहौल पैदा करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी गंभीर खतरा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारत विश्व में हिन्दुओं की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, इसलिए बांग्लादेश में रह रहे सनातन धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। संगठन ने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

विश्व हिन्दू महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगी, तो संगठन आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाने को मजबूर होगा।