दिनांक 2 जनवरी 2026 को हमारा परिवार की साहिबाबाद, गाजियाबाद एवं मुरादनगर विधानसभा की संयुक्त बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में हमारा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रवीण वाधवा, केंद्रीय टोली के वरिष्ठ सदस्य विजय गोयल एवं प्रेम सिंह राजोरा, तथा राष्ट्रीय संगठक डॉ. सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद विभाग इकाई प्रमुख अनुभव गोयल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठक डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि हमारा परिवार, स्वदेशी जागरण मंच का एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है, जिसकी देशभर में 350 से अधिक इकाइयाँ सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह संगठन स्वदेशी अपनाने हेतु जन-जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समाज को संगठित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है।
बैठक के दौरान संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा भी की गई। डॉ. शैलवेन्द्र गुप्ता को त्रि-इकाई संरक्षक, मनुराज कौशिक को साहिबाबाद इकाई प्रमुख, योगेश वाल्मीकि सुन्दर को गाजियाबाद इकाई प्रमुख एवं हेमंत गर्ग को सह-प्रमुख, आशीष गर्ग को मुरादनगर इकाई प्रमुख तथा संजीव अग्रवाल को मुरादनगर इकाई संरक्षक नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने तथा स्वदेशी विचारधारा को सशक्त करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
