गाजियाबाद। जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ते हुए प्रथम जिला गाजियाबाद ननचाकू चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 04 जनवरी 2026 को ननचाकू एसोसिएशन ऑफ गाजियाबाद द्वारा आयोजित की गई, जिसमें जिले के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह चैंपियनशिप ननचाकू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीकृत तथा ननचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एशिया ननचाकू एसोसिएशन और वर्ल्ड ननचाकू एसोसिएशन से संबद्ध रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने ननचाकू कला में अपनी कुशलता, अनुशासन और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया।

आयोजन के महासचिव सेन्सेई शिवा चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय तथा 30–31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ननचाकू चैंपियनशिप में गाजियाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार (हरियाणा सचिव), हिमांशु प्रकाश कुमार (नोएडा कोषाध्यक्ष), सेन्सेई शिवा चौधरी (गाजियाबाद महासचिव) एवं रवि चौधरी (गाजियाबाद कोषाध्यक्ष) ने निभाई।

चैंपियनशिप के सफल आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला और ननचाकू खेल को जिले में नई पहचान मिली। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और बड़े स्तर के आयोजनों की योजना बनाने की भी घोषणा की।