गाजियाबाद। हिन्दू रक्षा सेना की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार, कार्यशैली को और अधिक सशक्त बनाने तथा हिन्दू समाज के हितों की सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक का नेतृत्व स्वयं अनंतश्रीविभूषित परिव्राजकाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू रक्षा सेना ने किया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण चौधरी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने संगठन की मजबूती, अनुशासन और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू रक्षा सेना समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच बनाकर हिन्दू हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

बैठक के दौरान संगठन की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। हिन्दू समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों, सामाजिक समरसता, संगठन विस्तार और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपने पर भी विचार किया गया।

बैठक के अंत में संगठनात्मक निर्णय लेते हुए श्री संदीप कुमार जी को गोविंदपुरम क्षेत्र का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त क्षेत्र अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

बैठक में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज चौधरी, प्रदेश मंत्री श्री अनुज (रामानुज), जिला उपाध्यक्ष श्री सुरजीत चौधरी, जिला मंत्री श्री संतोष कुमार सक्सेना, जिला मंत्री श्री सतसिंह गिल, जिला मंत्री श्री संजीव, जिला सदस्य श्री उमेश कुमार,अमित गोयल, राजेश, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन को भविष्य में और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया।