भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) गाजियाबाद द्वारा संगठन के विस्तार एवं मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला प्रभारी श्री संदीप त्यागी के आवास पर किया गया। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। श्री अंकित चौहान को जिला सचिव, श्री सचिन पाल, श्री विक्रम, श्री अमित शर्मा एवं श्री क्रिस चौहान को नगर अध्यक्ष, श्री पवन शर्मा को ग्राम अध्यक्ष, श्री बसीर त्यागी को जिला संरक्षक तथा श्री अमित अग्रवाल को क्रोसिंग अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में किसानों के हितों के साथ-साथ मजबूर, गरीब, श्रमिक और शोषित वर्ग के लोगों की समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि संगठन न केवल किसानों की आवाज बनेगा, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा रहेगा जो अन्याय, उत्पीड़न या आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
यह बैठक 18 जनवरी 2026 को संपन्न हुई और इसमें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
