77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ, गाजियाबाद–मेरठ मण्डल, उत्तर प्रदेश की ओर से देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इस मौके पर संगठन के राजेंद्र शर्मा (मेरठ मण्डल प्रभारी व जिला अध्यक्ष) ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान में निहित मूल्यों, लोकतंत्र और राष्ट्र की एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने की अपील की।
साथ ही संगठन के सोशल मीडिया प्रभारी अनुज (रामानुज) ने कहा कि आज का दिन विशेष रूप से युवाओं को देश की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक समरसता और राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया से जुड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने का आह्वान किया।
वहीं महानगर अध्यक्ष मनोज नागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि संविधान, अनुशासन और सेवा भाव को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर राष्ट्र सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेगा।
